जैसा की आपको पता है उत्तर प्रदेश के साथ देश के सभी राज्यों में लंबे समय से केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड योजना जारी है, और इस योजना का लाभ हर कोई गरीब परिवार ले रहें है। पर कुछ ऐसे परिवार भी है जो किसी कारणवंश इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है। पर वह राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन यूपी का करना चाहता है, पर उन्हें पता नहीं है कि कैसे ऑनलाइन उत्तर प्रदेश नई राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जाता है। तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से जानते है की नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन UP का कैसे करते है। इससे पहले शार्ट में जान लेते है।
सारांश:
सबसे पहले उत्तर प्रदेश की ऑनलाइन ई- डिस्ट्रिक्ट सेवाएं edistrict.up.gov.in वेबसाइट ओपन करें, अब लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहें लॉगिन के अंतर्गत सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) का चयन करें। अब नागरिक सेवा पोर्टल खुल जाएगी यहां अब नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण का चयन कर पंजीकरण करें। अब लॉगिन करें, लॉगिन होने के बाद दिखाई दे रहें e-Sathi Integrated Services के अंतर्गत खाद्य एवं रसद विभाग में नवीन राशन कार्ड का चयन करें। अब एकीकृत सेवाओं के लिए आवेदन पत्र भरकर ₹15 का भुगतान कर आवेदन पूरा करें। इस तरह से उत्तर प्रदेश नई राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उत्तर प्रदेश नई राशन कार्ड आवेदन प्रोसेस
तो चलिए अब विस्तार से जानते है की उत्तर प्रदेश में नई राशन कार्ड के लिए ऑनलइन आवेदन कैसे करते है
- उत्तर प्रदेश की ऑनलाइन ई- डिस्ट्रिक्ट सेवाएं पोर्टल http://edistrict.up.gov.in/ वेबसाइट ओपन करें।
- अब वेबसाइट ओपन होने के बाद बहुत सारे विकल्प दिखाई देगी, इनमे से लॉगिन के अंतर्गत सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) का चयन करें।

- अब एक नए पेज ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल https://esathi.up.gov.in ओपन हो जाएगा, यहां पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन और नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण दो तरह के विकल्प दिखाई देगी, इनमे से यदि आप नए यूजर है तो नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण का चयन करें।

- अब यहां अपनी निजी जानकारी भरकर पंजीकरण करें।

- पंजीकरण सफलतापूर्वक होने के बाद अपना यूजर आई डी और मोबाइल में प्राप्त OTP दर्ज कर लॉगिन करें।

- पहली बार लॉगिन करने पर नए पासवर्ड बनाने का विकल्प दिखाई देगी, यहां से नए पासवर्ड बना ले।

- अब लॉगिन कर ले, लॉगिन होने के बाद बहुत सारे सर्विसेस दिखाई देगी, इनमे से e-Sathi Services और e-Sathi Integrated Services दिखाई देगी, इनमे से e-Sathi Integrated Services के अंतर्गत खाद्य एवं रसद विभाग के श्रेड़ी में दिखाई दे रहें नवीन राशन कार्ड का चयन करें

- अब आवेदक का नाम, आवेदक की जन्म तिथि, जिला और आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें।
- अब सेवा शुल्क का भुगतान करें, केवल ₹15/- शुल्क लिया जाएगा।
- अब पेमेंट करने के बाद रसीद प्राप्त हो जाएगी, यहां Proceed का चयन कर आगे बढ़ें।

- अब आपके स्क्रीन के सामने राशन कार्ड आवेदन करने का विकल्प दिखाई देगी, यहां आपकी भरी गई जानकारी दिखाई देगी जैसे की जिले का नाम, आपका नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि। यहां यदि आप चाहें तो अपना जिस जिले के लिए राशन कार्ड बनवाना है उस जिले का नाम भी चेंज कर सकते है। अब आगे बढ़ें का चयन करें।
- अब आपको नए पेज में नया राशन कार्ड, ड्राफ्ट प्रिंट करें, फाइनल प्रिंट देखें, इस तरह से विकल्प दिखाई देगी, यहां नया राशन कार्ड का चयन करें।
- अब आयप्रमाण पत्र का विवरण दर्ज करें, आवेदन संख्या या प्रमाण पत्र संख्या, आगे बढ़ें बटन का चयन करें।

- अब यहां आपकी आय का विवरण दिखाई देगी, अब यहां निजी जानकारी भरें जैसे की क्षेत्र, परिवार की महिला मुखिया का विवरण आदि फिर आगे बढ़ें बटन का चयन करें।

- अब वर्तमान निवास विवरण और स्थाई निवास विवरण भर कर सुरक्षित कर आगे बढ़ें।
- अब अपने नए परिवार के सदस्य की जानकारी भरें। इसके बाद बैंक का विवरण भरें।
- अब मुखिया का फोटो अपलोड करें।अब आपसे राशन कार्ड हेतु निर्धारिक मानक कुछ सवाल पूछे जाएंगे इनका जवाब हाँ या नहीं में देकर जानकारी सुरक्षित कर ले।

- अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सेव होने के बाद सन्दर्भ संख्या प्राप्त हो जायेगी। यह सन्दर्भ संख्या को ड्राप्ट प्रिंट करें का चयन कर दिखाई दे रहें बॉक्स का चयन कर सर्च करें।
- अब आपके आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी दिखाई देगी, इस रसीद का अच्छे से वेरीफाई कर फाइनल लॉक का चयन करें।

- फाइनल लॉक करने के बाद आपके आवेदन में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। और आपका आवेदन उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग के पास वेरिफिकेशन के लिए चला जाएगा।
इस तरह से यह ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा करने के बाद फॉर्म की फाइनल पावती रसीद का प्रिटं कर मुखिया का आधार कार्ड व परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की एक एक फोटो कॉपी कर उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय में जमा करें। इसके कुछ ही दिनों के अंदर आपकी आवेदन की जांच कर राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम जोड़ दी जायेगी और आपको राशन मिलना शुरू हो जायेगी, इस तरह से आप उत्तर प्रदेश नई राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
सम्बंधित सामन्य प्रश्न (FAQ)
नया राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?
नए राशन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड/वोटर आई डी कार्ड, आमदनी प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि की जरूरत पड़ती है।
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के लिए कौन कौन पात्र है?
ऐसे गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय दस हजार रुपये से कम है, जो गरीबी रेखा की श्रेड़ी में आते है राशन कार्ड के लिए पात्र है।
राशन कार्ड बनाने के कितने दिन बाद राशन मिलता है?
राशन कार्ड बन जाने के बाद लगभग 15 से 20 दिनों के भीतर आबंटन सूचि में नाम आने के बाद राशन मिलना शुरू हो जाता है।