ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) 2025

आज के समय में प्रायः उत्तर प्रदेश राज्य के सभी गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले परिवारों के पास राशन कार्ड है, और हर कोई इस कार्ड का फायदा ले रहा है। पर ऐसे भी गरीब परिवार है जो इस राशन कार्ड के लाभ से वंचित है, या ऐसे परिवार जो इस सुविधा का लाभ तो ले रहा है, पर कभी कभी किसी कारणवंश इनको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची में अपना नाम देखने की जरूरत पड़ सकती है। तो चलिए उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची डाउनलोड या कैसे देखते है विस्तार से जानते हैं। इससे पहले शार्ट में जान लेते है:

ADVERTISEMENT

सारांश: –

राशन कार्ड सूची देखने के लिए fcs.up.gov.in वेबसाइट ओपन करें, अब राशन कार्ड की पात्रता सूची का चयन करें। अब जिले का चयन करें, उसके बाद ब्लॉक का चयन करें, अब ग्राम पंचायत का चयन करें। दुकानदार का नाम और राशन संख्या दिखाई देगा यहां राशन संख्या का चयन करें, अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची गृहस्थी का विवरण दिखाई देगा।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें 2025?

चलिए अब विस्तार से जानते है की उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखते है:

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ ओपन कर ले।
  • अब महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत “राशन कार्ड की पात्रता सूची” का चयन करें।
up-gram-panchayat-ration-card-list
  • अब एक नई पेज ओपन हो जाएगा, यहां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची देखने के लिए दिखाई दे सभी जिलों में से अपने जिले का चयन करें।
up-ration-card-suchi

  • अब एक नई पेज ओपन हो जाएगा यहां नगरीय क्षेत्र के लिए टाउन और ग्रामीण क्षेत्र के लिए ब्लॉक दिखाई देगा। इनमें से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची देखने के लिए ब्लॉक का चयन करें।
up ration card suchi
  • अब अपने ग्राम पंचायत का चयन करें।
up ration card suchi

  • ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद दुकानदार का नाम, पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय इन सभी का राशन कार्ड संख्या दिखाई देगा।
up ration card suchi

  • इनमे राशन संख्या का चयन करें, अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची गृहस्थी का समस्त विवरण दिखाई देगा। जैसे की डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या, धारक का नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, कुल यूनिट और राशन कार्ड जारी ( डिजिटल हस्ताक्षर ) करने की तिथि आदि।

इस तरह से उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची देख सकते है।

सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूचि कैसे खोजें?

उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन राशन कार्ड पात्रता सूचि खोजने के लिए fcs.up.gov.in खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें, यहां “राशन कार्ड की पात्रता सूची खोजें” का चयन करें। अब राशन कार्ड संख्या दर्ज कर कैप्चा कोड भर कर राशन कार्ड में पंजीकृत मोबाइल संख्या पर ओ० टी० पी० प्राप्त होगा इसको दर्ज करें। इस तरह से राशन कार्ड पात्रता सूचि खोज सकते है।

यूपी में राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

यूपी में राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in ओपन करें, यहां होम पेज में दिखाई दे रहें डाउनलोड फॉर्म का चयन करें। अब “राशनकार्ड आवेदन/सत्यापन प्रपत्र (ग्रामीण)” का चयन करें अब राशन कार्ड आवेदन करने के लिए फॉर्म प्राप्त हो जाएगा, इसको प्रिंट कर कार्यालय में जमा करें।

LogicLinkz

हमारा उद्देश्य सरकारी वेबसाइट की सभी जानकारी और सेवाओं के बारे में सरल भाषा में आम नागरिक तक जानकारी प्रदान करना।

Our Mailing Address

LOGICLINKZ CIVIC SERVICES LLP / ACJ-1078,
64, Sendari, Jareli, Patharia,
Mungeli, Chhattisgarh, India - 495335,
Email - [email protected]

Disclaimer : यह वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, इसका उद्देश्य आम नागरिकों को उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से जुड़ी सूचनाओं को ब्लॉग (ऑनलाइन जर्नल या सूचनात्मक वेबसाइट) के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।

© 2024 Copyright: LogicLinkz